ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुष मंत्री बोले आयुर्वेद रोगी कल्याण समितियां गठित करने पर होगा विचार : त्रिकटु चूर्ण और आयुर्वेदिक काढ़े ने किया कोरोना को कंट्रोल करने का काम

उज्जैन 16 जनवरी। आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर नानू कावरे ने आज धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय की साधारण सभा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा जिस तन्मयता और जिम्मेदारी से कार्य किया गया है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जब कोरोनाकाल में अन्य सब पैथी ने हाथ खड़े कर दिये थे, तब अकेला आयुर्वेद ही सहारा था। कोरोनाकाल में आयुर्वेद ने अपनी महत्ता को पुर्नस्थपित कर दिया है। त्रिकटु चूर्ण और आयुर्वेदिक कशाय जैसे काढ़े बनाकर कोरोना को कंट्रोल करने का काम किया है। इसमें आयुष विभाग का बड़ा योगदान है।

मंत्री श्री कावरे ने कहा कि जिस तरह से एलोपैथिक अस्पतालों में रोगी कल्याण समितियां चल रही है, उसी तर्ज पर आयुर्वेद रोगी कल्याण समिति गठित करने पर विचार किया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पंचकर्म सेन्टर के रूप में प्रदेश के पांच शहरों का चयन किया गया है। इसमें उज्जैन भी शामिल है। यहां भी वृहद रूप से पंचकर्म सेन्टर बनाने पर काम होगा। साधारण सभा की बैठक के पूर्व मंत्री श्री कावरे ने चिमनगंज मंडी स्थित आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया तथा जानकारी दी कि अब आगे से आयुर्वेद चिकित्सालयों की मांग पर ही औषधी क्रय कर भेजी जायेंगी। काम नहीं आने वाली औषधियां नहीं खरीदी जायेंगी। उन्होंने चिकित्सा महाविद्यालय के परिसर में 20 लाख रुपये की लागत से बनाई गई पेयजल टंकी का लोकार्पण किया।

साधारण सभा की बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का विस्तार किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर में धार्मिक पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। धार्मिक पर्यटन को आयुर्वेद से जोड़ते हुए संसाधनों का विकास किया जाना चाहिये। साथ ही उन्होंने आयुर्वेद महाविद्यालय में एमडी की सीटें बढ़ाने एवं नेचरोपैथी का कोर्स प्रारम्भ करने का आग्रह किया।

साधारण सभा की बैठक में विधायक पारस जैन ने कहा कि मेरी रूचि आयुर्वेद एवं आयुर्वेदिक अस्पताल में बहुत अधिक है और मैं चाहता हूं कि उज्जैन एक बहुत ही अच्छे पंचकर्म सेन्टर के रूप में विकसित हो। उन्होंने रोगी कल्याण समितियों की तर्ज पर आयुर्वेद चिकित्सा रोगी कल्याण समितियां बनाने का आग्रह मंत्री से किया। बैठक में धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जेपी चौरसिया ने कॉलेज की समस्याओं एवं नये कोर्स प्रारम्भ करने तथा महाविद्यालय में एमडी की सीट बढ़ाने के बारे में जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा, विवेक जोशी, डॉ.ईश्वरसिंह सिसौदिया सहित समिति के शासकीय एवं पालक संघ के सदस्यगण मौजूद थे। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने धन्वंतरि आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में स्थापित की गई नक्षत्र वाटिका का अवलोकन किया तथा परिसर में पौधारोपण किया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top