ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कोरोना का कहर : ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारियों के बाद अब ग्राहकों को ढूंढ रहे जांच के लिए.... पढिय़े पूरी खबर

कोरोना का कहर : ज्वेलरी शोरूम के कर्मचारियों के बाद अब ग्राहकों को ढूंढ रहे जांच के लिए.... पढिय़े पूरी खबर
इंदौर। शहर के एक बड़े ज्वेलरी शोरूम में कोरोना का कहर सामने आने के बाद अब स्वास्थ्य अमला उन लोगों की तलाश में लग गया है जो इन कर्मचारियों के संपर्क में आये थे। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने वहां से ज्वेलरी खरीदी है उनको बिल में दिये पते के आधार पर सर्च किया जा रहा है। यदि उनमें कोई लक्षण मिलते हैं तो उनकी जांच करवाकर उन्हें उपचार दिया जायेगा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को रिपोर्ट में शहर के बड़े ज्वेलरी शोरूम के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले। इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव मिले कर्मचारियों संपर्क में आए ग्राहकों व अन्य लोगों की सूची बनाई जा रही है। वहीं पूरे सेंटर को सैनिटाइज भी करवाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जडिय़ा ने बताया कि निजी लैब में जांच करवाने पर आनंद ज्वेलर्स के शोरूम के 20 कर्मचारियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। मरीजों की सूची मिलने के बाद उनके संपर्क में आए अन्य लोगों की सूची तैयार की जा रही है। इनमें किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उनके सेंटर को भी सैनिटाइज करवाया जा रहा है। त्योहार के दौरान उनके शॉप पर आए लोगों से लिस्ट या बिल के जरिए सूची बनाकर संपर्क किया जाएगा। सेंटर को पूरी तरह से सैनिटाइज कर वे इसे फिर से शुरू कर सकते हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top