ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ें -उच्च शिक्षा मंत्री : विश्वविद्यालयों की उपलब्धि नवीन योजनाओं और संकल्पनाओंÓ पर परिसंवाद सम्पन्न

उज्जैन 20 नवम्बर। विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन एवं देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर के संयुक्त तत्वावधान में आत्मनिर्भर विक्रम विश्वविद्यालय चुनौतियां एवं अवसर विषय पर परिसंवाद विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के शलाका दीर्घा में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.यादव ने कहा कि सभी विश्वविद्यालय एक-दूसरे का सहयोग कर आगे बढ़ें। सब एकसाथ बैठकर चर्चा कर एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि हम कोविड-19 महामारी की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, ऐसे समय में प्रयास किया जा रहा है कि एक रिफार्म कमेटी बनाई जाये, जिससे नई-नई चुनौतियों से निपटा जा सके। डॉ.यादव ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। इसलिये कृषि क्षेत्र के भी कोर्सेस हों, जिससे कृषि को बढ़ावा मिले।
परिसंवाद में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पाण्डेय व देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.रेणु जैन ने अपने-अपने विश्वविद्यालयों की उपलब्धि, नवीन योजनाओं और संकल्पनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इन्दौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.रेणु जैन ने कहा कि शिक्षा के उत्थान के लिये सभी विश्वविद्यालयों को संयुक्त परिसंवाद को साझा करना चाहिये। उन्होंने कहा कि यह पहल उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा आज हुई है। यह प्रशंसनीय है। विश्वविद्यालयों में मैनेजमेंट ठीक होना चाहिये। कार्यक्रम का संचालन विक्रम विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो.शैलेन्द्र कुमार शर्मा ने किया और अन्त में आभार बीएसडब्ल्यू डॉ.आरके अहिरवार ने प्रकट किया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top