ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

अधिकारी आपसी तालमेल से करे विकास कार्य-डॉ.यादव

उज्जैन 09 नवम्बर। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने विधानसभा क्षेत्र उज्जैन दक्षिण में विभिन्न विभागों के द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे आपसी तालमेल एवं समन्वय के साथ निर्माण कार्यों को समय पर पूरा किया जाये। फतेहाबाद, उड़ाना आदि सड़कों का मरम्मतीकरण कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र कराया जाये, ताकि दुर्घटना घटित न हो सके। मंत्री डॉ.यादव ने आरईएस, पीडब्ल्यूडी, यूडीए आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि उनके द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण जल्द किया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में पीने का पानी खराब है, उसकी रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत की जाये, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की अलग से योजना तैयार की जा सके। बैठक में सम्बन्धित विभाग के अधिकारी ने अवगत कराया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम चन्दूखेड़ी, नलवा, कांकरिया, जमालपुरा आदि ग्रामों में कार्य चल रहा है। क्षेत्र में ग्रामीणों को पेयजल की दिक्कत न आये, इस हेतु कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। डॉ.यादव ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जहां-जहां निर्माण कार्य हो रहे हैं या होना है, उसकी सूची उन्हें उपलब्ध करायें, ताकि जहां भूमि पूजन करना है, वहां भूमि पूजन किया जा सके और जहां निर्माण कार्य पूरा हो गया है, उन कार्यों का लोकार्पण किया जा सके। जिन ग्रामों में निर्माण कार्य हेतु पैसा मंजूर किया जाता है, उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को संज्ञान में लाया जाये, ताकि निर्माण कार्य में कठिनाईयां आने पर उसे दूर कराया जा सके। बैठक में कृषि की समीक्षा के दौरान क्षेत्र में खाद की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गेहूं उपार्जन की तैयारियां अभी से कर ली जाये, ताकि उपार्जन में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े।

यह थे मौजूद

बैठक में जनपद पंचायत उज्जैन के अध्यक्ष राहुल जाट, उपाध्यक्ष रवि वर्मा, एसडीएम जगदीश मेहरा, तहसीलदार श्रीकान्त शर्मा, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती हेमलता शर्मा तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top