ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

निगमायुक्त की अपील क्षिप्रा नदी को रखें स्वच्छ

उज्जैन। आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा क्षिप्रा नदी को साफ एवं स्वच्छ बनाने की अपील समस्त शहरवासियों से की है। आपने कहा की उज्जैन के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए साथ ही शहर के मुख्य केंद्र होने से नदी को हमें स्वच्छ बनाए रखना है। क्षिप्रा नदी को हम मां का दर्जा देते हैं दूर-दराज से श्रद्धालु यहां आते हैं यदि नदी साफ एवं स्वच्छ रहेगी तो एक अच्छा संदेश जाएगा। जिससे शहर को और प्रसिद्धि मिलेगी। हम सब को एक संकल्प लेना है कि नदी में किसी भी तरह की निर्माल्य सामग्री, पॉलिथीन ना डाली जाए धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए घाटों पर नगर निगम द्वारा निर्माल्य कुंड बनाए गए हैं। जिसमें सामग्री अर्पित कर सकते हैं। नदी में निर्माल्य डालकर मां शिप्रा को अस्वच्छ ना करें। वर्षा के दौरान बड़ी मात्रा में नदी घाटों पर पॉलिथीन झाडिय़ों में फंस जाती है जिसके कारण नदी क्षेत्र देखने में अस्वच्छ लगता है। आपने समस्त शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि पॉलिथीन का उपयोग ना करें और ना ही इधर-उधर क्षेत्रों में फेंके, पॉलिथीन को कचरा गाडिय़ों में ही डालें जिससे निगम द्वारा इन पॉलिथीन का निष्पादन सही ढंग से किया जा सके।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top