ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

कुपोषित बच्चों को बास्केट किट का वितरण : सांसद एवं विधायक की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न

उज्जैन 17 सितम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित पोषण माह समारोह कार्यक्रम गुरूवार 17 सितम्बर को बृहस्पति भवन में सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कुपोषित बच्चों को मीठा दूध एवं सुपोषण बास्केट किट वितरित किये।

अतिथियों ने पोषण प्रबंधन रणनीति पुस्तिका का विमोचन किया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अतिथियों का स्वागत महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक एनएस तोमर, उप संचालक श्रीमती मंजुला तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतम अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी साबिर अहमद सिद्धिकी आदि ने पुष्पगुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन ने पंवासा की शुभम वाडिया, ब्राह्मण गली की कु.आशी, कु.लक्ष्मी, मंगल नगर के प्रिंस, नामदारपुरा की खुशी, फाजलपुरा की गौरा, अवन्तिका कॉलोनी के आरोही, यासीन, अखंड महाकाल की दीपांश एवं चारधाम निवासी देव को सुपोषण बास्केट किट वितरण किये। कार्यक्रम के अन्त में सांसद अनिल फिरोजिया ने उपस्थितों को पोषण संकल्प दिलाया।

यह है सुपोषण किट

उज्जैन जिले में कुपोषित बच्चों को दिये जाने वाले सुपोषण किट (टोकरी) में प्रत्येक किट में पौष्टिक आहार सामग्री प्रदान की जा रही है। पोषण माह समारोह कार्यक्रम में आज बृहस्पति भवन में सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन ने उज्जैन परियोजना शहर क्रमांक-2, 3 एवं 4 के अतिकम वजन के बच्चों को पौष्टिक आहार सामग्री सुपोषण किट प्रदान किये। सुपोषण किट में साबुत मिश्रित अंकुरित अनाज के पैकेट 250 ग्राम (मूंग, चना, मोठ, मूंगफली दाना), 250 ग्राम सत्तू का पैकेट, 250 ग्राम मिक्स दाल का पैकेट, चार नग नारियल लड्डू, एक नेपकीन, एक सेट कटोरी-चम्मच-गिलास का, एक हाथ धोने का साबुन, बच्चों की स्लिपर तथा 250 ग्राम गुड़-चना-मूंगफली के पावडर का एक पैकेट शामिल है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top