ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीजो के लिए कंट्रोल रूम स्थापित : 24 घंटे डॉक्टर ,नर्स एवं एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी

प्रत्येक  मरीज  को  दवाओं व अन्य आवश्यक सामग्री का किट  दिया  जाएगा, 1075 कॉल करके अस्पतालों में बेड की उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी 

उज्जैन 16 सितंबर । होम  आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए कलेक्टर  श्री आशीष सिंह के निर्देशन में स्मार्ट सिटी ऑफिस में कमांड एंड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस कमांड एंड कंट्रोल रूम में 24 घंटे डॉ ,नर्सेज एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ के साथ एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी  ।यही नहीं कंट्रोल रूम के 10 75 नंबर पर कॉल करके उज्जैन शहर के कोविड अस्पतालों  में उपलब्ध  बेड की संख्या की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी ।  टोल फ्री नंबर  1075 की सुविधा  20  सेप्टेम्बर से   प्रारंभ हो जाएगी । उल्लेखनीय है कि जिले  कुल उपचाररत कोरोना पॉजिटिव  मरीजो में से  लगभग  चालीस  प्रतिशत  होम आइसोलेशन  में  है ।

     कलेक्टर ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोनावायरस मरीजों की देखभाल के लिए तीन-तीन  डॉक्टर (कुल 09 ) शिफ्ट वार  काम करेंगे ।नर्सेज व अन्य स्टाफ के साथ  कंट्रोल रूम में  एक डेडीकेटेड एंबुलेंस उपलब्ध रहेगी ।  कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कार्यरत डॉक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे होम आइसोलेशन में रह रहे प्रत्येक कोरोना  पॉजिटिव  मरीज  से दिन में   दो बार वीडियो कॉल करके उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहें। उन्होंने बताया कि  होम  आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीज के लिए  आवश्यक दवाइयों  एवं अन्य सामग्री का एक किट भी तैयार किया गया है , जो उन्हें प्रदान किया जाएगा ।  कोरोना मरीजों की जांच एवं देखभाल में पारदर्शिता लाने के लिए  राज्य सरकार  द्वारा  टोल फ्री नंबर 1075 भी जारी किया है । इस नंबर पर कॉल करके विभिन्न अस्पतालों में उपलब्ध बेड की संख्या भी जानी जा सकेगी ।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top