ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जल कर का लक्ष्य निर्धारित करते हुए 100 प्रतिशत राशि वसूली जाएं- निगमायुक्त सिंघल

उज्जैन। नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल द्वारा बुधवार को पीएचई विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि गंभीर डेम में शहर की जलापूर्ति के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है, डैम भी अब लबालब अपनी पूर्ण क्षमता के साथ भर गया है। इसीलिए शहर में पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से निरंतर की जाए। साथ ही पीएचई के कर्मचारी विशेष रूप से मॉनिटरिंग करते हुए वार्डों में भ्रमण करेंगे कि कहीं भी पेयजल की समस्या न आने पाए। श्री सिंघल ने अधिनस्थों को निर्देशित किया कि जल कर की वसूली को लक्ष्य निर्धारित करते हुए 100 प्रतिशत वसूली की जाए। जहां आवश्यकता लगे सख्ती करते हुए लक्ष्य पूर्ण करें। पीएचई के कर्मचारी सप्लाई के दौरान वार्डों में भ्रमण करते हुए पानी के क्लोरीन की शुद्धता की जांच करेंगे। जहां आवश्यक कार्य हो वही राशि का उपयोग करते हुए कार्य करवाए जाएं। प्राय: वार्डों में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कुछ नल कलेक्शन ऐसे हैं जो नालियों में मिल रहे हैं उनमें से अनावश्यक पानी बहता है ऐसे सभी कनेक्शनों का संधारण कार्य किया जाए। शहर की पेयजल क्षमता के लिए विभिन्न स्थलों पर 9 टंकियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, उक्त टंकियों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। बैठक में कार्यपालन यंत्री अतुल तिवारी, सहायक यंत्री राजीव गायकवाड, राजीव शुक्ला एवं पीएचई के उपयंत्री उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top