ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत पशुपालकों को केसीसी दिये जायेंगे

उज्जैन 10 सितम्बर। आत्मनिर्भर योजना के अन्तर्गत् जिले के पशुपालकों को केसीसी प्रदान किये जायेंगे। इसके तहत आवेदन की कार्यवाही जारी है। जिले में अब तक 25 हजार 500 पशुपालकों के ऑनलाइन आवेदन करवाये गये हैं, जिन्हें पात्रता अनुसार प्रतिपशु छह हजार अधिकतम 18 हजार रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जायेगा। यह राशि आगामी छह माह में पशुपालकों को बैंक को लौटाना होगी। इस सम्बन्ध में उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा डॉ.एचवी त्रिवेदी द्वारा जिले में विभिन्न ग्रामों में जाकर पशुपालकों की सभाएं ली जा रही हैं व उन्हें केसीसी बनवाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है।

उप संचालक डॉ.त्रिवेदी द्वारा बताया गया कि आत्मनिर्भर योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित पशुपालकों को क्रेडिट सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। साथ ही जिन किसानों को पूर्व से केसीसी बना हुआ है वे अपने पशुओं के आधार पर अपनी लिमिट बढ़वा सकेंगे। पशुपालक केसीसी के आवेदन हेतु उज्जैन दुग्ध संघ की समितियों के सचिव के मार्फत एवं प्रत्येक ब्लॉक में स्थित पशु चिकित्सा विभाग के चिकित्सा अधिकारियों से मिलकर केसीसी बनवा सकते हैं।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top